NCR

हीरो होण्डा चौक के फ्लाईओवर की एक दर्जन से अधिक लाईटें पिछले कई हफ्तों से पड़ी हैं बंद, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दे ध्यान


गुडग़ांवI यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए जहां राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कराया गया है, वहीं अंडरपास व फ्लाईओवर भी बनाए गए हैं ताकि वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। लेकिन जब इन फ्लाईओवर व अंडरपास के रखरखाव पर ध्यान न दिया जाए  तो वाहन चालकों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। हीरो होण्डा चौक पर बनाए गए फ्लाईओवर पर दर्जनों लाईटें लगाई गई हैं, ताकि रात्रि में भी वाहन फर्राटे से निकल जाएं। लेकिन पिछले कुछ समय से हीरो होण्डा चौक पर बनाए गए इस फ्लाईओवर की एक दर्जन से अधिक लाईटें पिछले कई हफ्तों से बंद हैं।

जिसके चलते दुर्घटनाएं होने का भय सदैव बना रहता है। क्षेत्रवासी भी इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करते रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। क्षेत्र के शैलेंद्र पाण्डेय, विजय तिवारी, राजीव राठौड़, राजेश पटेल आदि का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को जो फ्लाईओवर आदि का रखरखाव करता है, इस ओर ध्यान देना चाहिए। हालंाकि वे भी जिला प्रशासन से कई बार बंद पड़ी लाईटों को ठीक करने के लिए शिकायत कर चुके हैं। लेकिन इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सके।

Comment here