NCR

सैक्टर 4 गुडग़ांव का है सबसे पुराना सैक्टर, लेकिन समस्याओं के लगे हैं अंबार ऊर्वा ने की है निगम प्रशासन से हस्तपेक्ष की मांग


गुडग़ांवI सैक्टर 4/7 के निवासियों का प्रतिनिधित्व करने वाली अर्बन एस्टेट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (ऊर्वा) की कार्यकारिणी की
बैठक का आयोजन ऊर्वा के अध्यक्ष धर्मसागर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण सैक्टर 4 के काफी घरों में बारिश व सीवर का पानी घुस गया था। जिसके कारण सैक्टरवासियों को बड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा था। धर्मसागर का कहना है कि सैक्टर की जो रोड़ बनाई गई है, वह तकनीकी रुप से गलत तरीके से बनी है। सडक़ का लेवल ऊंचा कर दिया गया है। जिससे बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।

सैक्टर 4 में पहले से ही जलभराव की समस्या का सामना सैक्टरवासियों को करना पड़ रहा है। सैक्टर में जो बारिश के पानी की निकासी के लिए नाले बनाए गए हैं उनकी ढंग से सफाई भी नहीं की गई है। उनमें कचरा भरा हुआ है। वॉटर हार्वेस्ट सिस्टम भी काफी समय से बंद पड़ा है। प्रमोद शर्मा कहना है कि इसकी शिकायत क्षेत्र की निगम पार्षद से लेकर उच्चाधिकारियों तक से भी कर ली गई है लेकिन समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है। क्षेत्र में आए दिन बिजली व पेयजल की किल्लत भी बढ़ती जा रही है।

ऊर्वा के पदाधिकारियों का कहना है कि यह सैक्टर गुडग़ांव का सबसे पुराना सैक्टर है, लेकिन इसकी हालत समुचित रखरखाव के अभाव में बद से बदतर होती जा रही है। बैठक में अन्य सदस्यों ने भी निगम प्रशासन से मांग की है कि सैक्टर की समस्याओं का समय रहते समाधान कराया जाए ताकि सैक्टरवासियों को कुछ राहत अवश्य मिल सके।

Comment here