NCR

अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों के संवैधानिक आरक्षण की अनदेखी करने पर किया प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ ने अनुसूचित समाज के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। समाज के राज्य प्रधान डा. दिनेश निमडिया, डा. सतबीर सिंह, सुशील कटारिया व संतलाल जोतरीवाल का कहना है कि अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों व अनुसूचित जाति समाज में संवैधानिक आरक्षण की प्रदेश सरकार अनदेखी कर रही है जिससे समाज में गहरा आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रथम व द्वितीय श्रेणी की पदोन्नति में आरक्षण न देकर कर्मचारियों केआगे बढऩे का रास्ता रोक दिया है। सरकार ने लंबे समय से बैकलॉग की भर्ती भी नहीं की है।

उन्होंने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा गया है कि सरकार कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती को बंद करे और नियमित भर्ती की जाए ताकि अनुसूचित जाति वर्ग को संवैधानिक आरक्षण प्राप्त हो सके। प्रदेश के विभिन्न विभागों में काफी पद रिक्त पडे हैं। वक्ताओं ने सरकार से आग्रह किया कि शिक्षा का निजीकरण बंद किया जाए व शिक्षा के अधिकार के तहत सरकारी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। संतलाल जोतरीवाल ने कहा कि आए दिन अनुसूचित जाति समाज व कर्मचारियों पर उत्पीडऩ की घटनाएं हो रही हैं। सरकार इनको गंभीरता से ले।

Comment here