NCRUncategorized

सब्जी मंडी में पसरा पड़ा है कीचड़ ही कीचड़ लोगों का पैदल चलना भी हो गया है दुश्वार, प्रशासन दे ध्यान

शहर में हुई बारिश ने विभिन्न क्षेत्रों में जहां समस्याएं पैदा कर दी हैं, वहीं शहर की खांडसा रोड स्थित सबसे बड़ी सब्जी मंडी में कीचड़ ही कीचड़ दिखाई दे रही है। लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। लोग फिसल कर इस कीचड़ में गिर रहे हैं। चरमराती सफाई व्यवस्था
को लेकर सब्जी मंडी पहले से ही चर्चा में रही है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में जहां सब्जियां, फल आदि इस मंडी में आते हैं, लेकिन सफाई व्यवस्था का कोई ध्यान नहीं रखा जाता।

फलों व सब्जियों की पैकिंग, गली-सड़ी सब्जियां व फलों के अंबार सब्जी मंडी में गदंगी के रुप में लगे रहते हैं। सब्जी मंडी में नियमित रुप से सफाई भी नहीं होती। मार्किट कमेटी से भी सब्जी मंडी में कारोबार करने वाले आढ़ती शिकायत करते रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं देता। बारिश ने इस गंदगी को और बढ़ा दिया है।

सब्जी मंडी में कारोबार करने वाले आढ़तियों का कहना है कि मार्किट कमेटी प्रबंधन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। उधर समाजसेवी राजेश पटेल का कहना है कि गंदगी के कारण संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा भी बनता जा रहा है। सब्जी मंडी में खाद्य पदार्थ लेने के लिए लोग आते हैं और उन्हें इस गंदगी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सब्जी मंडी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाए और सब्जी में व्याप्त कीचड़ को उठाने की व्यवस्था की जाए ताकि लोग कीचड़ में फिसलने से बच सकें।

Comment here