Uncategorized

पूजा नांगिया को मिला बेस्ट एमर्जिंग क्रिएटिव पर्सनलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड


हरियाणा प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कमी है तो केवल इन प्रतिभाओं को समुचित मंच उपलब्ध कराने की। यदि उन्हें समुचित मंच उपलब्ध करा दिया जाए तो वे अपनी प्रतिभा का अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में प्रदर्शन कर देश-प्रदेश व अपने जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। सौंदर्य क्षेत्र में भी प्रदेश की युवतियों ने देश में ही नहीं, अपितु विश्व में भी देश व हरियाणा का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में गुडग़ांव की पूजा नांगिया ने भी विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिताओं में गुडग़ांव का नाम रोशन किया है। उन्हें कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा भी सौंदर्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरुस्कृत किया जा चुका है।

गत 19 मई को द हाउस ऑफ कॉमन्स लंदन में आयोजित एक समारोह में पूजा नांगिया को बेस्ट एमर्जिंग क्रिएटिव पर्सनलिटी ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया है।सौंदर्य के क्षेत्र में प्रयासरत कई संस्थाओं व उनके सदस्यों ने उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं। पूजा नांगिया का कहना है कि इस अवार्ड के मिलने से उनकी और अधिक हिम्मत बढ़ी है। अब वे और अधिक ऊर्जा से विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर देश-प्रदेश तथा गुडग़ांव का नाम रोशन करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगी।

गौरतलब है कि पूजा नांगिया ने गुडग़ांव के सैक्टर 14 स्थित राजकीय महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर न्यूजीलेंड व हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की है और उन्हें विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिताओं में कई अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है। इससे पूर्व वह इंटरनेशनल फेस ऑफ एक्टिंग अवार्ड व टिस्का मिस हरियाणा तथा अन्य अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। वह सौंदर्य के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने वाली युवतियों व महिलाओं को भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करती रही हैं। पूजा नांगिया का कहना है कि यदि लगन व प्रबल इच्छाशक्ति हो तो हर क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है।

Comment here