NCR

विशेष वर्ग के छात्रों की फीस ही क्यों की जा रही है वापिस : संदीप कटारिया

गुडग़ांवI अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय छात्र परिषद ने दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना काल में छात्रों से ली गई ट्यूशन फीस को वापिस करने के लिए जंतर-मंतर पर जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर उप राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें मांग की गई कि कक्षा एक से 12 तक के सभी छात्रों की वर्ष 2020-21 व 2021-22 में छात्रों से ली गई ट्यूशन फीस को वापिस कराया जाए। भ्रष्टाचार उन्मूलन में जुटी क्राईम रिफार्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष डा. संदीप कटारिया ने बताया कि सरकार ने क्षेत्रीय व जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि कक्षा एक से 12 तक के अल्पसंख्यक छात्रों की ट्यूशन फीस सत्यापन कर वापिस की जाए। डा. कटारिया का कहना है कि सरकार का यह निर्णय अन्य समाजों के छात्रों को अपमानित करने वाला है।


ट्यूशन फीस विशेष वर्ग की ही क्यों वापिस की जा रही है। दिल्ली सरकार दोहरा मापदंड अपना रही है, जो परिषद को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं है। इस प्रदर्शन में परिषद के अशोक कपूर, कमलेश शुक्ला, दीपक सैनी, हरीश शर्मा, मोहन जोशी, समुंदर सिंह, देवेंद्र सिंह, सचिन बघेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

Comment here