NCR

अमेरिका में पीएचडी करने के लिए मोहित करहाना का हुआ चयन

गुडग़ांवI प्रदेश के युवा शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र व माता-पिता का नाम रोशन करते आ रहे हैं। प्रदेश के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के 2018 बैच के मोहित करहाना का चयन अमेरिका की शीर्ष यूनिवर्सिटियों में से एक
यूनिवर्सिटी ऑफ केंटुकि में हुआ है। मोहित गुडग़ांव जिले के गांव लाखूवास के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि वह अमेरिका में डा. प्रदीप कचरु के दिशा-निर्देशन में पादप रोग विज्ञान विषय में पीएचडी करेंगे। जिसके दौरान उन्हें एक लाख 70 हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृति के साथ-साथ ट्यूशन व छात्र स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी दिया जाएगा।

मोहित के चयन का समाचार सुनते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है कि ग्रामीणांचल में रहने वाले छात्र ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मोहित का कहना है कि उनकी माता बबीता व पिता सतीश करहाना के संस्कारों व प्रोत्साहन के फलस्वरुप उन्हें आगे बढऩे और कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिलती रही है। उनके बीएससी के गाइड डा. विनोद मलिक के निरंतर मार्गदर्शन एवं रिसर्च में रुचि जगाने के कारण ही उसने यह मुकाम हासिल किया है। कोरोना की विपरीत
परिस्थितियों में भी उसके गाइड व डा. सुरेंद्र सिंह ने हरसंभव सहायता की उनसे पढा़ई के साथ-साथ विश्वविद्यालय में होने वाली सभी गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लिया और कई अवार्ड भी हासिल किए। मोहित ने जीआरई में 340 अंकों में से 311 अंक हासिल किए हैं।

Comment here