गुडग़ांवI समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए व समाजसेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का हौंसला अफजाई करने
के लिए विभिन्न संस्थाएं प्रयासरत हैं। भ्रष्टाचार उन्मूलन में जुटी क्राईम रिफार्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया को
समाजसेवा के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उनका नाम मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। डा. कटारिया को विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के अध्यक्ष सीपी यादव का कहना है कि डा. कटारिया ने जरुरतमंद लोगों के प्रति निस्वार्थ भाव से कार्य किया है। कोरोना काल में भी उन्होंने हर जरुरतमंद की निस्वार्थ रुप से सेवा की है। डा. कटारिया का कहना है कि उनका नाम मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है, जिससे वे और अधिक ऊर्जा से देश व समाज तथा जरुरतमंदों की सेवा कर सकेंगे। डा. कटारिया पिछले 2 दशकों से समाजसेवा में प्रयासरत हैं। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी उनका योगदान रहा है।


https://t.me/s/iGaming_live/4864
https://t.me/s/Martin_casino_officials