NCR

बिजली की अघोषित कटौती से शहरवासी परेशान

गुड़गांव। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती गर्मी के चलते बिजली की अघोषित कटौती जारी है। कई-कई घंटों के कट लग रहे हैं। पुराना
गुडग़ांव हो या फिर नया गुडग़ांव तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिन-प्रतिदिन बिजली का संकट गहराता जा रहा है। बिजली की अनियमित आपूर्ति
से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। लोगों को रात्रि में बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। रात्रि में लोग छतों पर टहलकर बिजली आने की प्रतीक्षा करते दिखाई देते हैं। दिन के समय तो और भी हालात खराब हैं।

महिलाएं हाथ का पंखा झलकर बढ़ती गर्मी से राहत पाने के असफल प्रयास करती दिखाई देती हैं। ऐसा लगता है कि अब गुडग़ांव प्राचीन काल में पहुंच गया है। क्योंकि प्राचीन काल में बिजली की व्यवस्था नहीं होती थी और लोग हाथ के पंखे से ही गर्मी से निजात पाने की कोशिश करते थे। बहुत से क्षेत्रों में लो वॉल्टेज की समस्या का सामना भी शहरवासियों को करना पड़ रहा है। इस सब पर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में बिजली की कोई कमी नहीं है। तकनीकी गड़बड़ी के चलते ही बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
शहरवासी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि जब बिजली की कोई कमी नहीं है तो फिर ई-कई घंटे की बिजली की अघोषित कटौती क्यों की जा रही है।

Comments (1)

  1. buy priligy paypal The inconsistency in the findings related to anxiety could be explained by a non linear relationship between anxiety and the decision to adopt a specific behaviour

Comment here