Uncategorized

शहर के जेल रोड़ चौराहे पर सीवर ओवरफ्लो से वाहन चालक हैं परेशान, प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान

गुडग़ांव, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज समस्या
बनी हुई है। कई क्षेत्रों में सीवरेज ओवरफ्लो होकर सडक़ों पर उनका गंदा
पानी बह रहा है जिससे आने-जाने वालों को बड़ी परेशानियों का सामना भी
करना पड़ रहा है। यह समस्या आवासीय क्षेत्रों में ही नहीं, अपितु शहर के
मुख्य चौराहों पर भी दिखाई देती है। ओल्ड जेल रोड स्थित मुख्य चौराहे पर
पिछले कई वर्षों से सीवर ओवरफ्लो होकर सडक़ों पर इसका गंदा पानी बह रहा
है। इस गंदे पानी से ही वाहन चालकों को प्रतिदिन गुजरना पड़ रहा है।
क्षेत्रवासी जिला प्रशासन से भी कई बार मांग कर चुके हैं कि उन्हें इस
गंदे पानी से निजात दिलाई जाए। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि शहर का यह मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग पर
पुलिस आयुक्त कार्यालय, पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस, जिला अदालत व मिनी
सचिवालय भी हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रदेश के उच्चाधिकारी,
मंत्रीगण, मुख्यमंत्री, माननीय राज्यपाल आदि के वाहन भी गुजरते रहते हैं,
लेकिन जिला प्रशासन ने आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। क्षेत्रवासियों
का यह भी कहना है कि आए दिन इस गंदे पानी के कारण वाहन चालकों में आगे
निकलने की होड़ में तू-तू मैं-मैं होती रहती है किसी दिन बड़ी घटना घटित
हो सकती है। प्रशासन को इस ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए और समस्या का
समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराना चाहिए ताकि लोग इस गंदे पानी की
समस्या से निजात पा सकें।

Comment here