NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

फिर बढ़ गई रसोई गैस सिलेंडर की कीमत, गृहणियां हैं परेशान

गुडग़ांव, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत एक बार और बढ़ गई
है। बताया जाता है कि सिलेंडर में 25 रुपए की वृद्धि की गई है। यानि कि
गुडग़ांव में अब रसोई गैस सिलेंडर करीब 870 रुपए में मिलेगा। रसोई गैस
सिलेंडर की कीमत में हुई वृद्धि से गृहणियां परेशान हो गई हैं, उनका कहना
है कि पहले से ही खाद्य पदार्थों व दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली
चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। अब ऊपर से रसोई गैस के दाम बढ़ा दिए जाने
से उनकी रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। खाद्य तेलों व विभिन्न खाद्य
पदार्थों की दरों में भी वृद्धि होती जा रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार
इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। गृहणियों का यह भी कहना है कि यदि इसी
प्रकार से महंगाई बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में उन्हें परिवार पालना
बहुत भारी हो जाएगा। उन्होंने विपक्षी दलों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा है
कि उन्हें संगठित होकर बढ़ती महंगाई को कम कराने का प्रयास करना चाहिए।
हालांकि कांंग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग भी की है कि गैस की बढ़ाई गई
कीमतों को वापिस लिया जाए, ताकि आम जनता सुकून से अपनी जिंदगी बिता सकें।
महंगाई को नियंत्रित करने की बात भी राजनेताओं ने की है।

Comment here