गुडग़ांव, पति की दीर्घायु व परिवार में सुख-समृद्धि के
रुप में जाना जाने वाला हरियाली तीज का पर्व बुधवार को साईबर सिटी के
विभिन्न क्षेत्रों में अपने अपने तरीकों से मनाया। महिलाओं ने व्रत रखकर
मां पार्वती की पूजा अर्चना कर पति की दीर्घायु व परिवार की सुख-समृद्धि
की कामना भी की। कोरोना वायरस के कारण हरियाली तीज पर सार्वजनिक
कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो सका। शहर के मुख्य सदर बाजार में जो उत्साह
होना चाहिए था वह दिखाई नहीं दिया। हलवाईयों की दुकानों पर तीज का विशेष
मिष्ठान माने जाने वाला घेवर खरीदते हुए लोग अवश्य दिखाई दिए। मिष्ठान की
दुकानों के संचालकों का कहना है कि कोरोना के कारण घेवर की बिक्री जितनी
होनी चाहिए थी, उतनी नहीं हुई है। एमजी रोड़ स्थित विभिन्न मॉल्स को
हरियाली तीज पर सजाया गया। इन मॉल्स में महिलाओं की संख्या भी अच्छी-खासी
दिखाई दी। हरियाली तीज पर झूला झूलने की प्राचीन परंपरा है, लेकिन शहर के
विभिन्न क्षेत्रों में लगे वृक्ष विकास के नाम पर काटे जा चुके हैं।
इसलिए महिलाओं के झूला झूलने के लिए वृक्ष ही नहीं बचे हैं। हरियाली तीज
पर पतंग उड़ाने की परंपरा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सजी पतंगों
की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ दिखाई दी, जिनमें बच्चों की संख्या भी
अच्छी-खासी थी। इस वर्ष गत वर्ष की अपेक्षा पतंगों की कीमतों में वृद्धि
देखने को मिली है। कोरोना के कारण मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए
सीमित संख्या में ही श्रद्धालु पहुंचे। अधिकांश महिलाओं ने अपने घरों में
ही व्रत रखकर मां पार्वती की कथा सुनी और पूजा-अर्चना कर वृद्धजनों का
आशीर्वाद भी लिया।
Comment here