NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

एसआईपी एकेडमी 141 छात्रों को देगी निशुल्क शिक्षा

गुडग़ांव, कोरोना महामारी के दौरान सभी क्षेत्र प्रभावित
हुए हैं। महिला उद्यमी भी इससे अछूती नहीं रही हैं। उनके पास औद्योगिक
कार्यों के अलावा घर को संभालने जैसी चुनौतियां भी बहुत थी, लेकिन
उन्होंने इन चुनौतियों का भी डटकर सामना किया है। महिला सशक्तिकरण को
लेकर एसआईपी एकेडमी ने अपनी 18वीं वर्षगांठ पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
का आयोजन किया। संस्था के प्रबंध निदेशक दिनेश विक्टर ने बताया कि
महामारी के दौरान संस्था द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में
छात्र ऑनलाईन जुड़े रहे। उन्होंने घोषणा की कि कोरोना महामारी से
प्रभावित 141 छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। ये वे छात्र होंगे
जिन्होंने महामारी के दौरान अपने माता-पिता में से किसी एक को खोया है।
संस्था इन छात्रों से कोई मासिक शुल्क भी नहीं लेगी। उन्होंने महिलाओं की
सराहना करते हुए कहा कि उनकी संस्था से जुड़ी महिलाओं ने कोरोना महामारी
के दौरान अपने परिवारों की काफी सहायता भी की है। एकेडमी बच्चों के कौशल
विकास को समर्पित एक संस्था है, जिससे लाखों छात्र भी जुड़े हैं।

Comment here