NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

आज से शुरु होगी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा

गुरुग्राम। शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन आज यानि
कि एक अगस्त से आजादी के दिन 15 अगस्त तक प्रदेश की विभिन्न विधानसभा
क्षेत्रों में निकाली जानी सुनिश्चित की गई है। भाजपा प्रदेश सह मीडिया
प्रभारी अरविंद सैनी ने बताया कि 15 अगस्त भारत की आजादी की दिन है। यह
आजादी हमें कई आंदोलनों तथा हजारों वीरों के बलिदान से मिली है। भाजपा
प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के निर्देशानुसार प्रदेश की विभिन्न
विधानसभा क्षेत्रों में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाले जाने के
निर्देश प्राप्त हुए हैं। उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्रों में सभी
शहीद स्मारकों पर स्वच्छता के साथ माल्यार्पण करने के बाद ही यात्रा
प्रारंभ की जाएगी और इसका समापन भी शहीद स्मारक पर ही होगा। यात्रा के
दौरान देश के तिरंगे को सीधा व ऊंचा रखें। तिरंगा ध्वज भारत की आन-बान और
शान है। उसके सम्मान का यात्रा में शामिल लोगों को विशेष ध्यान रखना
होगा। देशभक्ति के गीत ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा में आगे-आगे चलेंगे।
उनका कहना है कि यात्रा के दौरान अनुशासन का पालन सभी को करना चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि पैदल यात्रा 2-3 किलोमीटर, साईकिल
यात्रा 4-5, ट्रैक्टर यात्रा 8 से 10 किलोमीटर, मोटरसाईकिल यात्रा 10 से
15 किलोमीटर, कार यात्रा 15 से 20 किलोमीटर की यात्रा हो सकती है।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि शहीद
सम्मान तिरंगा यात्रा को हर तरह से सफल बनाएं। देश पर प्राण न्यौछावर
करने वाले वीरों के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Comment here