गुडग़ांव, दलित युवती से प्रेम विवाह कर मारपीट कर छोडऩे
के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने को लेकर भीमसेना के सदस्यों ने
पुलिस आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था, जिसमें
भीमसेना प्रमुख सतपाल तंवर सहित कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में
ले लिया था। सतपाल तंवर ने प्रैस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस ने
उनके व अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ भादंस की धारा 147, 148, 149, 341,
188 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और बीती देर
रात उनके सहित सभी कार्यकर्ताओं को जमानत पर भी रिहा कर दिया गया।
भीमसेना ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि इस मामले के आरोपी
प्रिंस राघव को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उधर पुलिस प्रशासन ने भी
आश्वस्त किया है कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है
कि सैक्टर 5 पुलिस थाना में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2 साल
पहले वह अपने एक मित्र के माध्यम से भौंडसी निवासी प्रिंस राघव से मिली
थी। दोनों ने 8 नवम्बर 2019 को दिल्ली आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली
थी। राघव उसे अपने घर नहीं ले गया और सैक्टर 5 थाना क्षेत्र में युवती के
साथ ही रहने लगा था। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसने 2
बार उसका गर्भपात भी कराया। उसने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उससे कहा था
कि तू दलित है, इसलिए उसे साथ नहीं रख सकता। मारपीट कर उसे छोड़ दिया गया
था। युवती का आरोप है कि आरोपी के परिजनों ने भी उसके साथ मारपीट की थी।
Comment here