गुडग़ांव, पेट्रोल-डीजल, खाद्य तेलों व रसोई गैस सिलेडर के दामों में वृद्धि होने के साथ-साथ अब दैनिक जीवन में उपयोग होने वाला दूध भी महंगा हो गया है। पेट्रोल-डीजल व खाद्य तेलों के बढ़ते दामों ने पहले से ही आमजन की कमर तोड़ कर रख दी थी। जहां अब रसोई गैस सिलेंडर की दरों में वृद्धि हो गई है, वहीं अमूल ने भी सभी तरह के दूध की कीमतों 2 रुपए प्रतिलीटर की वृद्धि गत दिवस से कर दी है। अमूल के साथ-साथ अन्य
प्रतिष्ठान भी दूध की कीमतों में वृद्धि करने का मन बना रहे हैं। इसका सीधा असर आमजन पर ही पड़ेगा। महिलाओं की रसोई और अधिक महंगी हो गई है। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ वर्ष बाद दूध के दामों में अमूल ने वृद्धि की है और इसका मुख्य कारण उत्पादन लागत व ट्रांसपोर्टेशन में वृद्धि बताई
जा रही है। इससे लोगों का जीना दुश्वर हो गया है। घरों में तनाव की स्थिति बनती जा रही है।
Comment here