गुडग़ांव, देशवासी जहां कोरोना महामारी के प्रकोप से उबर
भी नहीं पाए थे कि वहीं बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी ने भी उनकी समस्या
बढ़ाकर रख दी है। कोरोना काल में डीजल-पेट्रोल के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ते
जा रहे हैं। कई प्रदेशों में तो 100 रुपए प्रति लीटर के पार भी
पेट्रोलियम के दाम चले गए हैं। एक जुलाई से घरेलू गैस के दामों में भी
वृद्धि कर दी गई है। घरेलू सिलेंडर पर अब 25 रुपए अतिरिक्त देने पड़ेंगे।
यानि कि अब यह सिलेंडर 809 रुपए से बढक़र 834 रुपए 50 पैसे दिल्ली में हो
गया है। आम लोगों का कहना है कि सरकार ने कोरोना काल में भी कमर तोडक़र रख
दी है। उधर गैस के दाम बढ़ जाने से गृहणी भी परेशान दिखाई दे रही हैं।
उनका कहना है कि गैस के दाम बढ़ जाने से उनकी रसोई का बजट भी प्रभावित
होगा। वे पहले से ही महंगाई की मार झेलती जा रही हैं, लेकिन ऐसा लगता है
कि सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं हैं।
Comment here