NCRअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्य

कोरोना टीका के प्रति आम लोगों को जागरुक करने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठान लोगों दे रहे हैं आकर्षक डिस्काउंट

गुरुग्राम, कोरोना महामारी के संभावित प्रकोप से
प्रदेशवासियों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने गत जनवरी माह से टीकाकरण
अभियान शुरु किया हुआ है। गुडग़ांव जिले में यह अभियान अन्य जिलों की
अपेक्षा अधिक सफल माना जा रहा है। हालांकि अन्य जिलों में अभियान तेजी
पकड़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन भी कोरोना टीका लगवाने के
लिए आम लोगों केा विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरुक भी कर रहा है। इस
अभियान को सफल बनाने में जहां जिला प्रशासन लगा है, वहीं शहर के कई
व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने भी लोगों को जागरुक करने के लिए लुभावने ऑफर
देने शुरु कर दिए हैं। यानि कि कोरेाना टीका लगवाओ और 50 प्रतिशत तक छूट
भी पाओ। सैक्टर 29 स्थित कई रेस्टोरेंट, बार में गेट के बाहर ही
डिस्काउंट का बैनर लगा मिल ही जाएगा। ऑनलाईन फूड डिलीवरी में भी आम लोगों
को यह सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सेवा से एक तो व्यापारिक
प्रतिष्ठानों के उपभोक्ता बढ़ेंगे, वहीं दूसरी ओर लोग टीका लगवाने के लिए
प्रोत्साहित भी  होंगे। बताया जाता है कि शहर के विभिन्न शॉपिंग मॉल्स
में फ्रंटलाईन वर्कर्स के लिए पार्किंग भी निशुल्क कर दी गई है और उन्हें
खरीददारी पर आकर्षक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Comment here