गुडग़ांव, कोरोना महामारी का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता जा
रहा है। या यूं कहा जाए कि गुडग़ांव सहित एनसीआर क्षेत्र को कोरोना से
मुक्ति मिलने जा रही है, यह कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। अनलॉक के दौरान
दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में लोगों को काफी राहत दे दी गई है, जिससे
कोरोना संकट की मार से एक बार फिर से गुडग़ांव में उद्योग पटरी पर आने
शुरु हो गए हैं। रोजी- रोटी कमाने वाले उद्योग विहार स्थित विभिन्न
प्रतिष्ठानों में नौकरियां करने के लिए आने शुरु हो गए हैं। लॉकडाउन के
कारण उद्योग विहार क्षेत्र में जो श्रमिक काम पर नहीं आ रहे थे, अब
उन्होंने पिछले 2-3 दिन से आना शुरु कर दिया है। प्रतिष्ठानों की अब
श्रमिक समस्या लगभग खत्म ही हो गई है। गुडग़ांव के डूण्डाहेड़ा से लगते
कापासहेड़ा व सरहौल बॉर्डर पर पहले की भांति श्रमिकों की चहलकदमी भी
दिखाई देने लगी है। उद्योग विहार क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में
काम करने के लिए अधिकांश श्रमिक दिल्ली के कापासहेड़ा, रजोकरी, सालापुर
आदि क्षेत्रों से ही आते हैं। लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण के कारण श्रमिकों
की संख्या काफी कम हो गई थी। प्रवासी श्रमिक भी अपने गृह प्रदेश चले गए
थे, जिससे उद्यमियों का चिंतित होना स्वभाविक ही था। गुडग़ांव उद्योग
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव का कहना है कि अनलॉक हो जाने से अब
उद्योग विहार क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में लॉकडाउन से पूर्व की स्थिति तो
पूरी तरह से नहीं आई है, लेकिन कारोबार पटरी पर आना शुरु हो गया है।
श्रमिकों के बिना प्रतिष्ठानों को चलाने में बड़ी परेशानियों का सामना
करना पड़ रहा था, जिससे अब परेशानियां थोड़ी कम अवश्य हुई हैं।
Comment here