NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्यस्वास्थ्य

चिकित्सकों पर हो रहे हमलों के विरोध में आईएमए 18 को रखेगी ओपीडी बंद

गुडग़ांव, चिकित्सकों पर आए दिन हो रहे हमलों को लेकर
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कल 18 जून को ओपीडी बंद कर अपना रोष
प्रकट करने का निर्णय लिया है। गुडग़ांव आईएमए की अध्यक्ष डा. वंदना नरुला
का कहना है कि पिछले 2 माह में इस प्रकार के कई मामले सामने आए हैं, जहां
पर डयूटी के दौरान चिकित्सकों के साथ मारपीट की गई है। आईएमए मांग करती आ
रही है कि ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में कराई जाए, ताकि
अदालती कार्यवाही तेजी से चले और चिकित्सकों को न्याय मिल सके। कोरोना
काल में चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना पीडि़तों की
जान बचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है। कोरोना में तो परिजन कोरोना
संक्रमित के पास भी नहीं फटकते थे। ऐसे में चिकित्सकों ने ही परिजन व
चिकित्सक का फर्ज निभाया है। जिसके चलते बड़ी संख्या में चिकित्सक काल का
ग्रास भी बन गए हैं। उनका कहना है कि सैक्टर 29 स्थित लेजरवैली पार्क की
पार्किंग में 18 जून को प्रात: जनजागरुकता अभियान चलाया जाएगा और ओपीडी
भी बंद रखी जाएगी।

Comment here