NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

तीसरे चरण के लॉकडाउन का दूसरा दिन कोरोना वैक्सीन को लेकर शहरवासी रहे परेशान, वैक्सीन की आपूर्ति हो रही है प्रभावित

गुरुग्राम, प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को कोरोना महामारी
की दूसरी लहर से बचाने के लिए तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा की हुई है।
तीसरे चरण के लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों
में जहां यातायात सामान्य दिखाई दिया, वहीं कोरोना से बचाव के लिए
वैक्सीनेशन अभियान से भी लोग परेशान होते दिखाई दिए। कोरोना वैक्सीन
लगवाने के लिए अब लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मांग अधिक होने
के कारण वैक्सीन अभियान प्रभावित होता दिखाई दे रहा है। प्रदेश सरकार भी
वैक्सीनेशन पर पूरा जोर दे रही है। कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता प्रभावित
हुई है। वैक्सीन खत्म हुई बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आने वाले
4-5 दिनों में लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लग पाएगी। हालांकि जिला
प्रशासन वैक्सीन के लिए प्रतिदिन शेड्यूल जारी करता रहा है। कोरोना
संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन जहां कम होती जा रही है, वहीं कोरोना
से स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है, लेकिन कोरोना
से होने वाली मौंतों का सिलसिला अभी भी जारी है। जिला प्रशासन की
कार्यशैली से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ सकी है। उधर जिला
प्रशासन लोगों से आग्रह भी कर रहा है कि कोरोना का प्रकोप कम अवश्य हुआ
है, लेकिन कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है। इसलिए प्रदेश सरकार व जिला
प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि कोरोना के
प्रकोप से स्वयं व अपने परिजनों को बचाया जा सके। उधर शहर के मुख्य सदर
बाजार में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की दुकानें दोपहर तक खुली देखी गई।
दोपहर बाद सदर बाजार, ट्रंक मार्किट, सब्जी मंडी आदि क्षेत्र बंद हो जाते
हैं, लेकिन अभी भी सबसे बड़ी समस्या यह है कि लोग सामाजिक दूरी का पालन
करना भूल गए हैं। दुकानदार भी ऐसे लापरवाह लोगों से सामाजिक दूरी का पालन
कराने का आग्रह करते दिखाई नहीं दे रहे हैं। फेस मास्क न लगाने वालों के
खिलाफ जिला प्रशासन का अभियान जारी है। लापरवाह लोगों के खिलाफ लॉकडाउन
का उल्लंघन करने के मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं।

Comment here