गुरुग्राम, भगवान श्री परशुराम जयंती का आयोजन कोरोना
महामारी संकट के चलते लोगों ने अपने घरों में ही शुक्रवार को किया और
ईश्वर से प्रार्थना की कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप से देशवासियों को निजात
दिलाई जाए। सामाजिक संस्था भगवान श्री परशुराम सेवादल के अध्यक्ष अरुण
शर्मा अधिवक्ता ने बताया कि सदस्यों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर
पुष्प अर्पित कर उनसे विश्व में शांति कामना की गई। उन्होंने बताया कि
कोरोना से मुक्ति पाने के लिए हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया गया। उनका कहना
है कि संयोग की बात है कि भगवान श्रीपरशुराम जयंती के अवसर पर ईद का पर्व
भी पड़ रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी कोरोना से मुक्ति दिलाने
की अल्लाह से दुआ मांगी। उनका कहना है कि भगवान परशुराम विष्णु के अवतार
हैं और आज भी अजर-अमर हैं। उन्होंने दुराचारियों एवं अन्याय के खिलाफ
लड़ाई लड़ी थी, वे चारों वेदों के ज्ञाता हैं। उन्होंने कहा कि संस्था ने
महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मांग की है कि भगवान श्रीपरशुराम
जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह
किया है कि कोरोना महामारी में वे कोरोना पीडि़तों व जरुरतमंदों की
यथासंभव सहायता करें, ताकि वे कोरोना के प्रकोप से उबर सकें। श्रद्धासुमन
अर्पित करने वालों में अश्विनी शर्मा, प्रेम चंद, रामबाबू, प्रवीण शर्मा,
अंकित, जितेंद्र कौशिक, सत्यदेव शर्मा, पंकज त्यागी, मुकेश सैनी, तेजवीर
शर्मा, अंकुर आदि भी शामिल रहे।
Comment here