गुडग़ांव, कृषि बिलों को रद्द कराने की मांग को लेकर
आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में गुडग़ांव के संयुक्त किसान मोर्चा का
आंदोलन वीरवार को 109वें दिन में प्रवेश कर दिया गया है। धरने को विभिन्न
श्रमिक, मजदूर व किसान संगठनों का समर्थन मिल रहा है। मोर्चा के
जिलाध्यक्ष संतोख सिंह का कहना है कि सरकार जहां किसानों को मंडियों में
सभी सुविधाएं देने व आय दोगुना करने का प्रचार कर रही है, वहीं मंडियों
में बड़ी मात्रा में पहुंचे गेहूं को उठाने के लिए कोई सुविधा नहीं है।
किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार किसानों को झूठे
वायदों में उलझा रही है। निगम पार्षद आरएस राठी का कहना है कि सरकार
चुनावों में व्यस्त है। सरकार सत्ता के लालच में किसानों से बात नहीं कर
रही है। किसानों की अनदेखी की जा रही है। धरने पर बैठने वालों में जयप्रकाश रेहडू, रोहताश बेदी, अनिल पंवार, नवनीत, मनोज, अरुण शर्मा एडवोकेट, राजबीर कटारिया, कमलदीप गौड, परमवीर कटारिया एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
Comment here