गुरुग्राम, निराश्रितों व कमजोर वर्ग को निशुल्क कानूनी
सहायता उपलब्ध कराने व उनके मामलों की निशुल्क पैरवी करने में जुटी
सामाजिक संस्था फरिश्ते गु्रप के पदाधिकारियों ने बसई क्षेत्र में
सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीडि़ता के परिवार से संपर्क कर पूरी जानकारी
ली। संस्था के चेयरमैन पंकज वर्मा ने बताया कि संस्था की सचिव वरिष्ठ
अधिवक्ता डा. अंजूरावत नेगी ने पीडि़त परिवार के घर पहुंचकर मामले से
संबंधित पूरी जानकारी ली। पीडि़त परिवार ने बताया कि इस मामले में जो
कार्यवाही होनी चाहिए थी, वह अब तक नहीं हुई है। चारों आरोपियों को पुलिस
अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है, वे सभी फरार हैं। पीडि़त परिवार का कहना
है कि जिला प्रशासन व किसी भी संस्था का कोई भी प्रतिनिधि उनसे मिलने
नहीं आया, जिससे उनकी न्याय मिलने की उम्मीद कम होती जा रही है। संस्था
के पदाधिकारियों ने पीडि़त परिवार से आग्रह किया कि यदि वे संस्था से इस
मामले में सहयोग चाहते हैं तो संस्था उनके मामले की अदालत में निशुल्क
पैरवी कर उन्हें न्याय दिलाने में पूरी सहायता करेगी। गौरतलब है कि बसई
क्षेत्र में रहने वाले मध्यप्रदेश मूल की एक महिला ने सैक्टर 10 पुलिस
थाना में एक पखवाड़ा पूर्व शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पड़ोस में ही
रहने वाले 4 युवकों ने उसकी नाबालिक पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया
है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी,
लेकिन इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Comment here