NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

रिमझिम बारिश के बाद शहरवासियों को मिली गर्मी से राहत

गुरुग्राम, गत सप्ताह से मौसम में बदलाव आने के कारण
साईबर सिटीवासियों ने गर्मी का एहसास करना शुरु कर दिया था। लोगों का
मानना था कि सर्दी का मौसम खत्म हो चुका है और गर्मी से दस्तक देनी शुरु
कर दी है। सुबह-सायं की ठंड के बाद दिन में सूर्य देव ने भी अपने तेवर
दिखाने शुरु कर दिए थे। लोगों ने गर्म कपड़े आदि भी पहनने बंद कर दिए थे।
हालांकि चिकित्सकों ने आम लोगों को चेताया भी था कि अभी सर्दी खत्म नहीं
हुई हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और इस दौरान विभिन्न प्रकार की
बीमारियां भी उत्पन्न होनी शुरु हो गई थी। काफी लोग वायरल बुखार से
पीडि़त भी होते दिखाई दिए, लेकिन बीती रात मौसम ने फिर से करवट बदल दी
है। यानि कि अलसुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी पूरे
दिन रिमझिम बारिश होती रही। सूर्यदेव के दर्शन हुए तो अवश्य, लेकिन थोड़ी
देर के लिए ही। आसमान में बादल छाए रहे। आसमान में बादल उमड़-घुमड़ कर
आते-जाते रहे। लोगों ने दिन में ही ठंड का एहसास करना शुरु कर दिया और
बढ़ती ठंडी हवाओं से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने भी बच्चे दिखाई दिए।
शुक्रवार को साईबर सिटी का अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 17 डिग्री
सेल्सियस बताया गया। उधर मौसम के जानकारों का कहना है कि ऐसा मौसम अधिक
दिनों तक रहने वाला नहीं है। आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होने
की संभावना है।

Comment here