गुरुग्राम, सैक्टर 4 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय परिसर में कक्षा 6 से 8 के छात्रों की जिला स्तरीय
प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जिले के सभी
ब्लॉक विजेताओं ने भाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या सुमनलता शर्मा ने
बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्पैल बी
क्विज अंग्रेजी, स्टोरी राईटिंग, डिबेट, हिंदी वर्तनी भाषा की
प्रतियोगिताएं कराई गई। उन्होंने बताया कि डीपीसी गुडग़ांव के नेतृत्व में
कार्यक्रम का संचालन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में जिले के
धानावास का राहुल, राजकीय विद्यालय गुरुग्राम की इशिका, सोहना विद्यालय
की शगुन को विजेता घोषित किया गया। इसी प्रकार वर्तनी हिंदी प्रतियोगिता
में रुप सिंह सैनी, लोकेश, कुणाल, राजेंद्र सैनी, रणधीर, धर्मेंद्र कुमार
सफल रहे। उन्होंने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में जोनियावास राजकीय
स्कूल की कीर्ति, घोसी राजकीय स्कूल की खुशी, सुशांत लोक का अंकित सभी
प्रथम घोषित किए गए। प्रधानाचार्या का कहना है कि छात्रों के सर्वांगीण
विकास के लिए ही शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश पर इन प्रतियोगिताओं का
आयोजन किया गया, ताकि छात्र शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों की भी
जानकारी हासिल कर सकें।
Comment here