EntertainmentNCRTechnologyदेशराज्य

क्लाउड नाइन ने मनाया महिला दिवस

गुरुग्राम । गुरुग्राम शहर को चिकित्सा सेवाओं का हब कहा जाता है। बेहतर
सुविधाएं दिए जाने के कारण देश-विदेशों से लोग यहां अपना उपचार कराने के
लिए आते हैं। वहीं सैक्टर 14 क्षेत्र में क्लाउड नाइन ने अपना विस्तार करते हुए संस्थान की दूसरी इकाई की स्थापना की है, ताकि गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल की जा सके। संस्थान की निदेशक डा. अन्नु कौशिक का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर यह महिलाओं के लिए
बेहतर उपहार है। क्लाउड नाइन हमेशा से महिलाओं की देखभाल के लिए प्रयासरत है। उनका कहना है कि महिलाओंकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा सभी सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी। उनका उद्देश्य एनसीआर सहित पंजाब व हरियाणा के क्षेत्रों में भी सुविधाएं उपलब्ध कराने का है। कार्यक्रम में क्लाउड नाइन गु्रप ऑफ हॉस्पिटल्स के सीईओ रविगणेश वेंकटरमन ने कहा कि गुरुग्राम
में अपनी पहली इकाई के साथ शुरुआत की थी, जिससे महिलाओं को काफी लाभ मिला। यह नया युनिट गुरुग्राम और आसपास के शहरों के ग्राहकों को अत्यधिक विशिष्ट मातृ, चाइल्डकेअर और प्रजनन क्षमता प्रदान करने में हमारी पहल को और मजबूत करेगा। कार्यक्रम में चिकित्सा व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।

Comment here