NCRअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम का अनिश्चितकालीन धरना 68वें दिन भी जारी आज काली पट्टी बांधकर किसान मनाएंगे काला दिवस

गुरुग्राम, कृषि कानूनों के विरोध में विभिन्न प्रदेशों
के किसान गत 3 माह से दिल्ली में धरना दिए बैठे हैं। उनके इस आंदोलन को
विभिनन सामाजिक संगठनों का पूरा सहयोग मिल रहा है। गुडग़ांव का संयुक्त
किसान मोर्चा भी 68 दिनों से राजीव चौक के निकट धरना देकर आंदोलन का
समर्थन कर रहा है, जिसमें प्रतिदिन सामाजिक, श्रमिक व अन्य संगठनों के
लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी संतोख
सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन केंद्र
सरकार किसानों की मांगों का हल नहीं निकाल रही है। किसानों की आवाज को
दबाना चाहती है। सरकार द्वारा जो कानून बनाए गए हैं, इनसे केवल किसानों
का अहित ही होगा। देश में महंगाई चरम पर पहुंच जाएगी। मुनाफाखोरी व
जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा। राव कमलबीर सिंह, आरएस राठी, गजे सिंह कबलाना
तथा बीरू सरपंच का कहना है कि सरकार ने तीन काले कानून बिना किसानों से
विचार विमर्श के ज़बरदस्ती जनता पर थोपे है। इनसे किसान, मजदूर, गरीब तथा
आम आदमी का शोषण होगा। आज शनिवार को किसान पूरे देश में काला दिवस
मनाएंगे। किसान अपनी बाज़ू पर काली पट्टी बाँधेंगे और अपने घरों पर काले
झंडे लगाएंगे। केएमपी तथा केजीपी पर नाकाबंदी की जाएगी तथा शांतिपूर्वक
धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरने पर बैठने वालों में डा. धर्मबीर राठी,
श्रमिक नेता अनिल पंवार, ईश्वर सिंह, योगेश्वर दहिया, पंजाब सिंह, फूल
कुमार, रमेश दलाल, मनोज, दिलबाग सिंह, उमेद सिंह दहिया, अरुण शर्मा
एडवोकेट, आशा सिंह, इन्द्रजीत सिंह आदि शामिल रहे।

Comment here