गुरुग्राम, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश
सरकार समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है, ताकि छात्र
इन प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। जिले
के गांव पहाड़ी स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में ग्रामीणों व स्कूल
प्रबंधन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गत दिनों पटौदी
में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को
पुरुस्कृत किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य बलवान सिंह व मिडिल सैक्शन
प्रभारी अंजली ने बताया कि स्कूल के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं
में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कूल व गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने
ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि वे छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य
विधाओं में भी शामिल होने के लिए प्रेरित करें, ताकि उनके प्रोत्साहन
करने से बच्चों का हौंसला बढ़ सके। प्रतियोगिताओं में छात्रा हिमांशी,
खुशबू, अंशु, रिया, नेहा, प्रिंस, प्रवेश, प्रियांशु ने प्रथम स्थान
प्राप्त किया है। इन सभी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया। इस
अवसर पर क्षेत्र के रामकिशन सिंह, बाबूलाल, वेदप्रकाश, सूरजभान, रामपाल,
सूबे सिंह, अजय, सुरेश, दया, प्रवीण कौशिक, अनिल कुमार, पवन, कमल कुमार व
शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।
Comment here