NCRअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

चमौली दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए लोगों ने किया हवन-यज्ञ व शोक सभा का आयोजन

गुरुग्राम, गत दिनों उत्तराखंड के चमौली जिले में
ग्लेशियर के फटने से काफी जान-माल का नुकसान हुआ है। इस दैवीय विपति में
कुछ जानें भी गई हैं। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रवासी
उत्तराखंडी समाज की ओर से रवि नगर स्थित श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर में
हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था से जुड़े सदस्य व क्षेत्रवासी
भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। उत्तराखंड मूल के काफी लोग बड़ी संख्या
में गुडग़ांव में निवास करते हैं और गुडग़ांव के विकास में इन लोगों का
बड़ा योगदान रहा है। इनका प्रतिनिधित्व करने वाली सामाजिक संस्था कुमाऊं
भ्रातृ मंडल के अध्यक्ष सुरेश काला, गढ़वाल सभा के अध्यक्ष हेमंत
बहुखंडी, उत्तराखंड सांस्कृतिक चेतना एकता मंच के अध्यक्ष पुष्कर सिंह
बिष्ट ने बताया कि हवन-यज्ञ का आयोजन कर शोक सभा में मौन धारण कर दिवंगत
आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई कि ईश्वर इन
आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। इन समाजसेवियों का कहना है कि इस
प्रकार की प्राकृतिक आपदा पहले भी आ चुकी है, जिसमें असंख्य लोग मौत के
शिकार हो गए थे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि शोक संतप्त परिवारों के
प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इन पीडि़त परिवारों को यथासंभव
सहयोग भी दिया जाए, ताकि वे फिर से अपना जीवन शुरु कर सकें।

Comment here