गुरुग्राम, जिले के गांव बुढेड़ा में रविवार को विधायक सुधीर सिंगला का ग्रामीणों ने गांव में पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। विधायक कार्यालय के प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि विधायक का बुढ़ेड़ा गांव के कृष्ण भारद्वाज नंबरदार के यहां एक कार्यक्रम था, जिसमें विधायक शामिल हुए। विधायक ने ग्रामीणों से क्षेत्र की
समस्याओं की जानकारी भी ली और समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने का आश्वासन भी दिया। सुधीर सिंगला ने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे आग्रह किया कि वे इन
योजनाओं का लाभ उठाएं। प्रदेश सरकार ने हर वर्ग व समाज के लिए कई योजनाएं
चलाई हुई हैं। ग्रामीणो ंने विधायक को पगड़ी बांधकर एवं स्मृति चिन्ह
भेंटकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर गांव के मूलचंद, महावीर कौशिक,
सुधीर शर्मा, योगेंद्र मास्टर, सतीश, सज्जन सिंह, ग्राम चंदू के हरिओम,
माकड़ौला गांव के विशंभर दयाल शर्मा, जहाजगढ़ के ओमदत कटारिया, समय सिंह,
कृष्ण कुमार, राजवीर सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी बड़ी संख्या में
मौजूद रहे।
Comment here