गुरूग्राम, सामाजिक संस्था साईं सेवा फाउण्डेशन पिछले कई
वर्षों से मानवता के प्रति कार्यरत है। बेजुबानों के लिए भी संस्था काफी
कार्य कर रही है। इन बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स के लिए संस्था ने पैट हाऊस भी
निर्माण कराए हैं। संस्था के अध्यक्ष रवि बंसल ने बताया कि गणतंत्र दिवस
कार्यक्रम में संस्था ने रेडक्रॉस के सहयोग से संस्था द्वारा किए जा रहे
कार्यों की झांकियां भी प्रदर्शित की। संस्था की इस झांकी को मुख्य अतिथि
व जिला प्रशासन द्वारा भी सराहा गया और झांकी तृतीय स्थान पर रही।
उन्होंने बताया कि प्रशासन व प्रदेश सरकार से सम्मानित हुई संस्था की
झांकी को लेकर संस्था के सभी सदस्य बड़े ही उत्साहित हैं, उनमें नई ऊर्जा
का संचार हुआ है। भविष्य में भी संस्था सामाजिक में अपना योगदान देती
रहेगी। झांकी प्रदर्शन में सहयोग देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता डा.
अंजूरावत नेगी, फरिश्ते गु्रप के चेयरमैन पंकज वर्मा व संस्था के दीपक
जैन, जितेंद्र राठौड़, रवि अग्रवाल, अमित वर्मा, विनय यादव आदि का सहयोग
रहा।
Comment here