EntertainmentNCRदेशराज्य

कला परिषद का साप्ताहिक संध्या कार्यक्रम कलकत्ता के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से मोह लिया कला प्रेमियों का मन

गुडग़ांव, हरियाणा कला परिषद अपने प्रदेश ही नहीं, अपितु
देश के अन्य प्रदेशों की सभ्यता व संस्कृति से हरियाणावासियों को रुबरु
कराने के प्रयासों में जुटी हुई है। समय-समय पर कलाकारों द्वारा विभिन्न
कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में कला परिषद ने
कलकत्ता के कलाकारों के कार्यक्रम का आयोजन कराया, जिसमें कलाकारों ने
गौडिया नृत्य, चंडी वंदना, रासलीला, नव दुर्गा नृत्य की प्रस्तुतियां
देकर कला प्रेमियों का मन मोह लिया। कला परिषद के निदेशक संजय भसीन का
कहना है कि भारत प्रतिभाओं का देश है। समूचे देश में अच्छे कलाकारों की
कोई कमी नहीं है, कमी है तो उनकी कला को निखारकर प्रस्तुत करने की, जिसके
लिए कला परिषद प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कलकता के इन कलाकारों ने
परिषद की साप्ताहिक संध्या में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों को
अचंभित कर दिया। उन्होंने बताया कि विश्व विख्यात नृत्यांगना डा. महुआ
मुखर्जी व साथी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा
का प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि सभी नृत्यों का मूल शास्त्रीय नृत्य
है। नृत्य साधना में कलाकार अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए जहां एक ओर
प्रतिभा में निखार लाते हुए भारतीय संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने में
सहायक सिद्ध हो रहे हैं वहीं देश को सांस्कृतिक दृष्टि से भी समृद्ध बना
रहे हैं। डा. महुआ मुखर्जी का कहना है कि गौडिय़ा नृत्य उस समय से प्रचलित
है, जब बंगाल को गौडिय़ा के नाम से जाना जाता था। उन्होंने इस नृत्य की
विश्व के कई देशो में प्रस्तुतियां भी दी हैं। परिषद के मीडिया प्रभारी
विकास शर्मा ने बताया कि कलाकारों ने गौडिया नृत्य के माध्यम से दुर्गा
के 9 रुपों का भी प्रदर्शन किया।

Comment here