गुरुग्राम, किसान आंदोलन को दिन-प्रतिदिन विभिन्न
संस्थाओं, श्रमिक व कर्मचारी संगठनों का सहयोग मिलता ही जा रहा है।
शुक्रवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। श्रमिक संगठन एटक के आह्वान पर बड़ी
संख्या में श्रमिक व कर्मचारी टीकरी बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में
गुडग़ांव से पहुंचे। एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि
शुक्रवार की प्रात: विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिक व कर्मचारी
राजीव चौक स्थित संयुक्त किसान मोर्चा के धरना स्थल पर पहुंचने शुरु हो
गए थे। वहां से एकत्रित होकर एटक के वरिष्ठ श्रमिक नेता बेचूगिरि की
अगुवाई में टीकरी बॉर्डर के लिए रवाना हुए। इन श्रमिकों व कर्मचारियों
में सरकार के प्रति जबरदस्त रोष देखने को मिल रहा था। कामरेड बेचूगिरि व
अनिल पंवार ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने
किसानों, मजदूरों के हितों पर कुठाराघात करते हुए कानून बनाए हैं। श्रमिक
व किसान इन कानूनों का विरोध करते आ रहे हैं और किसान तो पिछले 50 दिनों
से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इन
कानूनों को तुरंत वापिस लेना चाहिए, ताकि किसानों व मजदूरों का शोषण न हो
सके। उनका कहना है कि किसानों के आंदोलन में श्रमिक संगठन पूरा सहयोग कर
रहे हैं। टीकरी बॉर्डर के लिए रवाना होने वालों में श्रमिक नेता सतीश
गुर्जर, मनोज कुमार, अजय कुमार, नरेश कुमार, परशुराम, दिलसिंगार, राजू
चौहान, संजय कुमार, नरेश कुमार, हीरा प्रकाश, सोमदत, चंद्र हंस, सुभाष,
बलवीर कंबोज, शिव कुमार, अशोक कुमार, कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।
Comment here