गुडग़ांव, कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरा विश्व पिछले
10 माह से परेशान चल रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है। हालांकि अब
कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-प्रतिदिन कमी आती जा रही है। यह सब
कोरोना जांच का ही परिणाम है। कोरोना काल में केंद्र व प्रदेश सरकारों ने
कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी हैं।
चिकित्सा जगत में कार्यरत प्रतिष्ठानों ने भी कोरोना संक्रमितों के लिए
बहुत कुछ किया है। इसी क्रम में मेडिबडी प्रतिष्ठान ने भी कोरोना काल में
बड़ी संख्या में लोगों को ऑनलाइन सलाह भी दी है, ताकि कोरोना संक्रमण से
बचा जा सके। प्रतिष्ठान के प्रवक्ता का कहना है कि कोरोना काल में
पीडि़तों को उनके घरों में ही कोरोना जांच कराने के लिए कई मान्यता
प्राप्त लैब से भी साझेदारी की। कोरोना संक्रमितों की सहयता के लिए
डॉक्सऐप का विलय किया गया। इसके बाद देशवासियों को स्वास्थ्य संबंधी
जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रवक्ता का कहना है कि प्रतिष्ठान ने अपनी
सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह कोरोना काल में बखूवी किया है। अभी भी
प्रतिष्ठान कोरोना को लेकर सजग है। कोरोना का प्रकोप कम अवश्य हुआ है,
लेकिन पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ। इसलिए प्रतिष्ठान कोरोना संभावित
संक्रमितों को भी पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहा है। मरीजों की बदलती
चिकित्सा संबंधी जरुरतों को ध्यान में रखते हुए कई मॉडल भी लागू किए गए
हैं, ताकि इन मॉडल के माध्यम से संक्रमितों को कोरोना से संबंंधित सभी
जानकारी मिल सके। प्रतिष्ठान से कई चिकित्सा विशेषज्ञ भी जुड़े हैं, जो
अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Comment here