गुडग़ांव, शरद ऋतु चल रही है। कोहरा आने की संभावनाएं
भी बननी शुरु हो गई हैं। कोहरे के कारण जहां वाहन चालकों को भारी
परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं कोहरा दुर्घटना का सबव भी बन
जाता है। कोहरे व दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ऑटो मोबाइल क्षेत्र की
अग्रणी मारुति सुजूकी के गुडग़ांव स्थित प्लांट की कामगार यूनियन ने
सोमवार को औद्योगिक क्षेत्रों स्थित प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों
की साईकिलों पर रिफ्लेक्टर लगाए। यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने
बताया कि कंपनी परिसर में खड़ी साईकिलों व दोपहिया वाहनों पर यूनियन के
पदाधिकारियों के साथ जाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए और लोगों को यातायात
नियमों के बारे में जागरुक किया। करीब 500 से ज्यादा साईकलों में
कर्मचारियों द्वारा रिफ्लेक्टर लगाए गए। साईकिल चालकों को साईकिल के साइज
के एक-एक रिफ्लेक्टर भी दिए ताकि वे अपने अन्य साईकल चालक साथी को साईकिल
पर लगाने के लिए दे सकें। साईकल में आगे की तरफ सफेद रंग का, बराबर में
पीले रंग का व पीछे की तरफ लाल रंग का हर साईकल में तीन रिफ्लेक्टर लगाए
ताकि हर तरफ से कोहरे के दौरान रिफ्लेक्टर चमक जाएं व दुर्घटना से बचा जा
सके। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम क्षेत्र, उद्योग विहार, सेक्टर 37,
खांडसा इंडस्ट्रीज एरिया, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि में साईकिल पर
रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे ताकि गुरुग्राम शहर का हर साईकल चालक कोहरे के
दौरान सुरक्षित रह सके। रिफ्लेक्टर लगाने वालों में अमर यादव, आशीष कुमार
सिंह, विक्की वर्मा, श्यामलाल, बिजेन्द्र सिंह, सुनील यादव, शैलेंद्र आदि
शामिल रहे।
Comment here