NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

निजी बस चालकों ने बढ़ा दिया बसों का किराया यात्री हैं परेशान, पड़ रहा है भारी आर्थिक बोझ

गुरुग्राम। कोरोना की आड़ में निजी बसों के संचालकों ने
भी बसों के किराए में वृद्धि कर दी है। इस प्रकार इन बसो में यात्रा करने
वाले लोगों पर बड़ा ही आर्थिक भार पड़ रहा है। स्थानीय बस स्टैण्ड से ही
परिवहन विभाग के तहत चलने वाली बहादुरगढ़, झज्जर, पटौदी, धारुहेड़ा,
रेवाड़ी, सोहना, पलवल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, सराय कालेखां आदि स्थानों पर
ये निजी बसें परिवहन विभाग के तहत चलती हैं। कोरोना महामारी के चलते इन
रुटों पर रोडवेज की बसें कम ही संख्या में चलाई जा रही हैं। इन रुटों पर
निजी बसें नियमित तौर पर चल रही हैं। इसी का फायदा उठाते हुए निजी बस
संचालकों ने मनमाने तरीके से किराए में वृद्धि कर दी है। जानकारों का
कहना है कि 5 रुपए की बजाय 10 रुपए, 10-15 रुपए की बजाय 20 रुपए, 20 रुपए
की बजाय 30 रुपए तथा 40-50 रुपए तक भी किराया वसूल कर रहे हैं। उधर रोडवेज महाप्रबंधक का कहना है कि परिवहन विभाग ने न
तो हरियाणा रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया है और न ही इन निजी बस संचालकों
को किराया बढ़ाने की कोई अनुमति दी गई है। इस मामले की जांच कराई जाएगी
और उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

Comments (1)

  1. piroxicam increases and torsemide decreases serum potassium how to buy priligy im 16 years old Lasix raises blood pressure in emergency treatment of CHF

Comment here