गुरुग्राम, पिछले 10 दिनों से गणेशोत्सव का आयोजन विभिन्न
सामाजिक संस्थाओं व धर्मप्रेमियों द्वारा अपने आवासों पर ही किया गया था,
जिसमें विघ्रहर्ता गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया था।
धर्मप्रेमियों व सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना वायरस महामारी के चलते
आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सैक्टर 4 स्थित कृष्ण मंदिर में
गणेश विसर्जन किया। मंदिर का संचालन करने वाली मैत्री कल्याण मंच के
चेयरमैन एसएस दहिया व प्रधान रामलाल ग्रोवर ने बताया कि मंदिर परिसर में
ही एक टब में जल भरकर भगवान गणेश का विसर्जन किया गया और सभी ने गणपति
बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ का उदघोष भी किया। इसी प्रकार अन्य
स्थानों पर भी गणेश विसर्जन किया गया।

https://t.me/s/Top_BestCasino/173
https://t.me/officials_pokerdom/3668
https://t.me/s/Monro_officials
https://t.me/s/Martin_officials