गुडग़ांव, प्रदेश सरकार ने राजकीय स्कूलों में परिवार
पहचान-पत्र बनाए जाने के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश के शिक्षा निदेशालय
ने भी सभी राजकीय स्कूलों के मुखियाओ को समुचित व्यवस्था करने के आदेश
दिए हैं। मंगलवार से परिवार पहचान पत्र जिले के स्कूलों में बनाए जाने
हैं। निदेशालय ने स्कूलों मे कंप्यूटर लैब व इंटरनेट की व्यवस्था करने के
लिए स्कूलों के मुखियाओं से कहा है, लेकिन स्कूल के मुखियाओं के सामने
सबसे बड़ी समस्या यह उत्पन्न हो गई है कि जिले के अधिकांश राजकीय स्कूलों
मे न तो कंप्यूटर हैं और न ही इंटरनेट की कोई व्यवस्था। ऐसे में परिवार
पहचान पत्र कैसे बनाए जा सकेंगे। जानकारों का कहना है कि राजकीय स्कूलों
के शिक्षक कंप्यूटर में इतने दक्ष नहीं है कि वे किसी कंप्यूटर जानकारों
के बिना कार्य कर सकें। शिक्षा निदेशालय ने यह आदेश भी दिया है कि जिन
स्कूलों में कंप्यूटर व इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है, ये स्कूल अन्य
सरकारी स्कूलों की मदद से यह व्यवस्था जुटा लें, लेकिन जिले के अधिकांश
राजकीय स्कूलों में कंप्यूटर की सुविधा नहीं है। वहीं अब प्रदेश सरकार ने
परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य इन स्कूलों को सौंप दिया है। स्कूलों
में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के अभिभावकों को स्कूलों में आकर
अपना परिवार पहचान पत्र बनवाना है। बताया जाता है पहचान पत्र बनाने से
संबंधित कार्यक्रम की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन
को दे दी गई है। आज सोमवार को विभिन्न स्कूलों में जाकर शिक्षा विभाग के
अधिकारी पर्याप्त व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगे और स्कूलों को आ रही
समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे, ताकि मंगलवार से परिवार पहचान
पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरु की जा सके।

https://t.me/officials_pokerdom/3867
https://t.me/s/Martin_casino_officials