गुडग़ांव, हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प
होकर रह गई है। प्रदेश में जंगलराज है। उक्त बात शिवसेना के प्रदेश
प्रमुख हरकेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
शिवसेना के प्रवक्ता ऋतुराज ने बताया कि प्रदेश प्रमुख ने प्रदेश के
मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौंत की
जांच सीबीआई से कराने के पक्षधर तो हैं और सुशांत के परिजनों को संवेदना
भी मुख्यमंत्री ने उनके घर जाकर व्यक्त है, लेकिन पानीपत जिले में जिन 3
मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई थी और परिजन व क्षेत्रवासी आरोपियों को
पकडऩे की मांग कर रहे थे तो पुलिस ने उन पर बुरी तरह से लाठीचार्ज किया
था। मुख्यमंत्री को उन परिजनों के पास जाकर संवेदना व्यक्त करने का भी
समय नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इन 3 मासूम
बच्चों की हत्या की जांच भी सीबीआई से कराई जाए, ताकि परिजनो को न्याय
मिल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में जंगलराज कायम है। कानून
व्यवस्था चरमराई हुई है। कोरोना महामारी के दौरान शराब की आपूर्ति कराई
गई। इस मामले में पुलिस और एक्साईज विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए पाए गए
हैं। उनका कहना है कि हरियाणा रोडवेज की बसों को पूरी सवारियों के साथ
चलने की अनुमति दे दी गई है। इससे तो ऐसा लगता है कि सरकार प्रदेशवासियों
को कोरोना महामारी के मुंह में धकलने पर तुली हुई है। इस बैठक में
शिवसेना के नफेसिंह मलिक, रिशी गौतम, अभिनव, वरिंद्र सिंह, ईश्वर सिंह
आदि शामिल रहे।
Comment here