गुडग़ांव, केंद्र व प्रदेश सरकारों की मजदूर विरोधी
नीतियों को लेकर केंद्रीय टे्रड यूनियनों के आह्वान पर रविवार को विभिन्न
श्रमिक संगठनों द्वारा प्रदर्शन कर देशव्यापी आंदोलन किया गया और
श्रमिकों ने श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए अपनी गिरफ्तारियां
भी दी। गुडग़ांव में भी श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली ट्रेड
यूनियन काउंसिल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशाल प्रदर्शन कर
मिनी सचिवालय पर पहुंचकर श्रमिकों ने अपनी गिरफ्तारियां भी दी। काउंसिल
के सदस्यों अनिल पंवार, कामरेड सतबीर सिंह, अमित यादव का कहना है कि
प्रात: से ही विभिन्न श्रमिक यूनियनों के श्रमिक एकत्रित होना शुरु हो गए
थे। बड़ी संख्या में श्रमिकों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हाथों में
बैनर लिए और श्रम कानूनों को लागू करो, श्रम कानूनों में संशोधनों को
वापिस लो आदि नारे लगाते हुए मिनी सचिवालय पर श्रमिक नेताओं ने
प्रदर्शनकारी श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार श्रम कानूनों
में लगातार संशोधन करती जा रही है, ताकि इन संशोधनों का लाभ पूंजीपति उठा
सकें। उन्होंने आरोप लगाए कि अधिकांश प्रतिष्ठानों के संचालक श्रम
कानूनों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और श्रम विभाग इन पर कोई
कार्यवाही नहीं कर रहा है। कोरेाना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में
प्रतिष्ठानों से श्रमिकों को निकाला जा रहा है। श्रमिक संगठन श्रमिकों के
साथ हो रही इस प्रकार की कार्यवाहियों को कतई भी सहन नहीं करेंगे।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि श्रम कानूनों में जो संशोधन किए जा रहे
हैं, उन्हें तुरंत वापिस लिया जाए, कोरोना के दौरान जिन प्रतिष्ठानों ने
श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिया है उन्हें दोबारा काम पर वापिस लिया जाए
और ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाए। उनका कहना है कि बड़ी
संख्या में श्रमिकों ने अपनी गिरफ्तारियां भी दी। इस प्रदर्शन में श्रमिक
संगठन एटक, इंटक, सीटू, एचएमएस, एआईयूटीयूसी, स्वतंत्र यूनियनें, आशा
वर्कर्स, आंगनवाड़ी, मिड डे मील, भवन निर्माण, जनवादी महिला समिति, सफाई
कर्मचारी, सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा कर्मचारी महासंघ, रोडवेज, अध्यापक
संघ आदि संगठन भी शामिल हुए। श्रमिक व कर्मचारी नेताओं बलवीर कंबोज,
कंवरलाल यादव, वीएस यादव, बलवान सिंह, एसएन दहिया, रामनिवास ठाकरान,
सुमन, मूर्ति, सतपाल नैन, जसपाल राणा, श्रवण सिंह आदि भी प्रदर्शन में
शामिल रहे।
Comment here