गुडग़ांव, कोरोना महामारी के दौरान भी कुछ औद्योगिक
प्रतिष्ठानों द्वारा श्रमिकों को नौकरी से निकाले जाने का सिलसिला जारी
है। हालांकि श्रमिक संगठन औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से आग्रह भी
कर चुके हैं कि इस दौरान श्रमिकों को नौकरी से न निकाला जाए, लेकिन
प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। इसी क्रम में बहरामपुर
औद्योगिक क्षेत्र स्थित वेलस्पुन पॉली बटसं के करीब 250 श्रमिकों को
प्रबंधन ने नौकरी से निकाल दिया। श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव
कामरेड अनिल पंवार का कहना है कि ये श्रमिक करीब 3 दशकों से कंपनी में
काम करते आ रहे थे। इन पीडि़त श्रमिकों ने एटक से सहायता की गुहार लगाई
है। उनक गुहार पर अमल करते हुए एटक इन पीडि़तों की पूरी सहायता करेगी।
मंगलवार को नौकरी से निकाले गए सभी श्रमिक श्रम विभाग कार्यालय पहुंचे और
उन्होंने उप श्रमायुक्त रमेश आहूजा से भी कंपनी प्रबंधन की शिकायत कर
गुहार लगाई कि उन्हें पुन: नौकरी पर रखवाया जाए। अनिल पंवार का कहना है
कि उप श्रमायुक्त ने पीडि़त श्रमिकों को आश्वस्त किया है कि उनके साथ
अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। आज बुधवार को उन्होंने अपने कार्यालय में
पीडि़त श्रमिकों व प्रबंधन की समझौता वार्ता भी आयोजित कराई है, जिसमें
दोनों पक्षों की बातें सुनकर निर्णय लिया जाएगा। इन श्रमिकों में संजय,
दुलीचंद, बाबूलाल, पिंटू, दलीप, प्रमोद, रामशरण, देवी सिंह, संजय आदि
शामिल रहे।
Comment here