NCRअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

अनलॉक-2 का 27वां दिन कोरोना के बढ़ते मामलों में आई कमी संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में हुई है वृद्धि दूसरी बार कोरोना संक्रमण होने का मामला आया है सामने अनलॉक-3 में क्या खुलेगा शहरवासी कर रहे हैं चर्चा

गुडग़ांव, कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों में
पिछले कुछ दिनों से जिले में कमी आई है और कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ
होने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है जो एक जिला प्रशासन व
स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी ही राहत की बात है। जिला प्रशासन भी आम
लोगों को जागरुक कर रहा है कि कोरोना संक्रमण अभी भी घातक है। प्रशासन
द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। यानि कि
फेस मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी का पालन करते हुए हाथों को साबुन से
धोएं व सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें। ये ही कोरोना के खिलाफ
लड़ाई में सबसे बड़े हथियार हैं। गुडग़ांव में संक्रमितों की संख्या अवश्य
बढ़ी है, लेकिन मौंत का अनुपात काफी कम हो गया है। जिले के सोहना क्षेत्र
में कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है। हालांकि सोहना सहित जिले के
अन्य क्षेत्रों में भी निशुल्क कोरोना जांच शिविरों का आयोजन बदस्तूर
जारी है। गुडग़ांव में पुन: संक्रमित होने का मामला भी सामने आया बताया जा
रहा है। सिविल अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मचारी फिर से पॉजिटिव पाई गई
है। एक महीने के भीतर ही उसे फिर से कोरोना संक्रमण ने घेर लिया है।
इसलिए स्वास्थ्य विभाग लोगों से आग्रह भी कर रहा है कि कोरोना से ठीक
होने वाले लोग लापरवाही न बरतें। ये संभव है कि यदि उन्होंने लापरवाही
बरती तो वे फिर से संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। कोरोना संक्रमण ने
अदालत को भी नहीं छोड़ा हैक्। एक अन्य ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भी कोरोना
की चपेट में आ गए हैं। इससे पूर्व एक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश
कोरोना की चपेट में आए हुए हैं। हालांकि जिला अदालतें बंद हैं, लेकिन
आवश्यक कार्यों के निपटारे के लिए कुछ अदालतें कार्य कर रही हैं। अनलॉक-2
के समाप्त होने में भी 4 दिन शेष हैं। सोमवार को शहर के मुख्य सदर बाजार
सहित अन्य बाजारों में भी चहल-पहल दिखाई दी। रक्षाबंधन पर्व पर खरीददारी
करने के लिए भी लोग बाजारों में आ रहे हैं। बताया जाता है कि अनलॉक-3 भी
केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार लगाया जाएगा। एक अगस्त से शुरु
होने वाले अनलॉक-3 में सिनेमा घरों व जिम खोलने की छूट दी जा सकती है।
हालांकि मेट्रो व शिक्षण संस्थान पर रोक जारी रह सकती है। अनलॉक-3 में
क्या खुलेगा इस पर भी शहरवासी चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं।

Comment here