NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्यस्वास्थ्य

अनलॉक-2 का 23वां दिन कोरोना के बढ़ते मामलों से आम लोग हैं चिंतित जिला प्रशासन जुटा है कोरोना को नियंत्रित करने में मलेरिया व डेंगू से बचाव के प्रयासों में जुटा है प्रशासन बाजारों में आवागमन रहा सामान्य

गुडग़ांव, कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप गुडग़ांव जिले
में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन-प्रतिदिन कोरोना पीडि़तों की
संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन राहत की बात यह अवश्य है कि कोरोना से
स्वस्थ होने वालों की दर में भी वृद्धि हुई है। वीरवार को जहां 139
कोरोना के नए मरीज आए, वहीं 85 मरीज ठीक भी हो गए। एक कोरोना संक्रमित की
मौंत भी हुई बताई जाती है। जिला प्रशासन कोरोना को नियंत्रित करने में
पूरी तरह से जुटा हुआ है। प्रशासन अपनी ओर से कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना
चाहता। कोरोना के संभावित लोगों की जांच व्यापक स्तर पर की जा रही है।
शहरी क्षेत्र में ही नहीं, अपितु ग्रामीण क्षेत्रों में भी निशुल्क
कोरोना जांच शिविरों का आयोजन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, जिनमें
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों का तत्काल उपचार शुरु कर दिया जाता
है। सोहना क्षेत्र में भी कोरोना पीडि़तों की संख्या में वृद्धि देखी जा
रही है। स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना को लेकर गंभीर है। मौसमी बीमारियों
मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम के
सहयोग से कार्य शुरु कर दिया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों स्थित तालाबों
आदि में कीटनाशक दवाई डाली जा रही है। आवासीय क्षेत्रों में भी कीटनाशक
दवाई का छिडक़ाव किया जा रहा है और लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे
अपने घरों के आस-पास गंदा पानी एकत्रित न होने दें और साफ-सफाई का पूरा
ध्यान रखें, ताकि मलेरिया व डेंगू के संभावित प्रकोप से बचा जा सके।
हालांकि जिले में मलेरिया के 2 रोगी मिल भी चुके हैं। इसी को लेकर जिला
प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है। गत वर्ष भी डेंगू व मलेरिया के मामलों
ने प्रशासन को परेशान कर रख दिया था। इसलिए प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा
है कि कोरोना महामारी के चलते कहीं मलेरिया व डेंगू का भी सामना न करना
पड़ जाए। जिला प्रशासन ने आम लोगों से भी आग्रह किया है कि वे सामाजिक
दूरी का पालन करते हुए फेस मास्क भी लगाएं, ताकि इस संक्रमण से बचा जा
सके। प्रशासन का कहना है कि कोरोना अभी गया नहीं है। इससे बचाव करना बहुत
जरुरी है। उधर अनलॉक-2 के 23वें दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन
सामान्य ही रहा। वीरवार को हरियाली तीज का पर्व होने के कारण शहर के
मुख्य सदर बाजार व अन्य क्षेत्रों में भी लोगों की भीड़ दिखाई अवश्य दी,
लेकिन हरियाली तीज को लेकर महिलाओं में भी गत वर्षों की अपेक्षा उत्साह
कम ही दिखाई दिया। कहीं न कहीं कोरोना भी पर्वों पर अपना प्रभाव छोड़ता
दिखाई दे रहा है।

Comment here