NCRदेशराज्य

स्कूल प्रबंधन की मनमानी से शिक्षक व छात्र हैं परेशान 11वीं व 12वीं की कक्षा को किया जा रहा है बंद अभिभावकों व शिक्षकों ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से लगाई गुहार

गुडग़ांव, शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत एसडी एजूकेशनल
सोसायटी द्वारा खांडसा रोड पर एसडी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल का संचालन
पिछले करीब 9 दशकों से किया जा रहा है, लेकिन सोसायटी की प्रबंधन समिति
में चल रहे विवादों के कारण इस बार इस स्कूल में 11वीं व 12वीं कक्षा को
बंद किए जाने की सूचना मिल रही है, जिससे शिक्षक व अभिभावक बड़े परेशान
दिखाई दे रहे हैं। शिक्षकों व अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी व प्रदेश
सरकार से भी आग्रह किया है कि प्रबंधन में चल रहे विवादों के कारण
छात्रों के हित प्रभावित हो रहे हैं। इस पर तुरंत कार्यवाही की जाए।
शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें वेतन भी नहीं दिया जा रहा है और
छात्रों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ हो रहा है। शिक्षकों को नौकरी से निकाला
जा रहा है। शिक्षकों को न्याय दिलाने में जुटे वरिष्ठ अधिवक्ता एमपी
गुप्ता का कहना है कि प्रबंधन का विवाद न्यायालय तक भी पहुच चुका है।
अदालत ने प्रबंधन को शिक्षकों को वेतन देने के आदेश भी जारी किए हुए हैं,
लेकिन सोसायटी प्रबंधन न केवल शिक्षकों को नौकरी से निकाल रही है, अपितु
स्कूल में इस वर्ष 11वीं व 12वीं की कक्षाओं को भी बंद किया जा रहा है।
छात्रों को 11वीं में दाखिला देने से मना किया जा रहा है। उनका कहना है
कि स्कूल की प्रबंधन कमेटी अपने निजी स्वार्थों को पूरा करने में लगी है।
इस सबकी जानकारी शिक्षा विभाग को भी है, लेकिन विभाग मूकदर्शक बना हुआ
है। उनका कहना है कि शिक्षक व अभिभावक चाहते हैं कि स्कूल प्रबंधन कमेटी
के स्थान पर प्रशासक की नियुक्ति की जाए और पूरे मामले की जांच कराई जाए
और 11वीं कक्षा में दाखिले भी शुरु कराए जाएं। अधिवक्ता का कहना है कि
शिक्षा रुल 37 के अनुसार इस संस्थान को बंद नहीं किया जा सकता। प्रबंधन
कमेटी ने बोर्ड को शपथ पत्र भी दिया हुआ है। उन्होंने भी जिला शिक्षा
अधिकारी से मांग की है कि स्कूल में प्रशासक नियुक्त किया जाए, ताकि
छात्रों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ प्रबंधन कमेटी न कर सके। शिक्षकों
ने भी जिला प्रशासन व क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे इस बारे में
कार्यवाही करें, ताकि गरीब परिवारों के छात्रों को शिक्षा से वंचित न
होना पड़े।

Comment here