गुडग़ांव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं के
परीक्षा परिणाम भी घोषित हो गए हैं, जिनमें लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा
रहा है। लड़कियों ने लडक़ों से 9.59 प्रतिशत अधिक उत्तीर्ण प्रतिशतता देकर
बढ़त हासिल की है। जिले के कादरपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय का परीक्षा परिणाम 87 प्रतिशत रहा। स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम
बिश्रोई का कहना है कि 103 परीक्षार्थियों में से 90 छात्र उत्तीर्ण हुए,
जिनमें से 4 छात्रों ने मैरिट भी प्राप्त की है। 44 छात्र प्रथम श्रेणी
में एवं 34 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। मैरिट प्राप्त करने
वालों में सभी लड़कियों की ही हिस्सेदारी रही, जिनमें नीरा पुत्री राम
सिंह ने 500 में से 470 अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार विधि पुत्री सुशील
कुमार, सोनिया पुत्री प्रेम चंद एवं सोनल पुत्री बुधराम इन तीनों छात्रों
ने 500 में से 423 अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्या का कहना है कि
अच्छे परीक्षा परिणाम का श्रेय अध्यापकों के परिश्रम को ही जाता है।
परीक्षा परिणामों से अभिभावक बड़े ही उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने स्कूल प्रशासन एवं अध्यापकों में पूर्ण विश्वास जताते हुए उनकी
सराहना भी की है।
Comment here