NCRदेशराज्य

वर्ष 2020 देश व बालीवुड के लिए नहीं रहा है अच्छा सूरमा भोपाली को नहीं भुला पाएगा बालीवुड : संजय भसीन

गुडग़ांव, वर्ष 2020 समस्याओं से ही भरा हुआ है। जहां
कोरोना महामारी ने देशवासियों को जकड़ा हुआ है, वहीं फिल्म जगत से भी एक
के बाद एक सितारे अलविदा कर रहे हैं। यह वर्ष बालीवुड के लिए अच्छा नहीं
रहा। यह कहना है निष्ठा सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष व हरियाणा कला परिषद
के उपाध्यक्ष संजय भसीन का। जो उन्होंने हास्य कलाकार जगदीप के निधन पर
शोक व्यक्त करते हुए कही। उनका कहना है कि बालीवुड में सूरमा भोपाली के
नाम से मशहूर हास्य कलाकार जगदीप पिछले काफी समय से बीमारियों से ग्रस्त
थे। 81 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। जगदीप ने अपनी फिल्मी कैरियर
की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में की थी। 400 से अधिक फिल्मों में
काम करने वाले जगदीप ने अपनी अदाकारी से फिल्म जगत में एक विशेष पहचान
बनाई थी। वर्ष 1975 में बनी फिल्म शोले में जगदीप ने सूरमा भोपाली का
किरदार निभाया था और वह इसी नाम से मशहूर हो गए थे। हास्य अभिनेता को
श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म जगत उनके द्वारा निभाए गए
किरदारों का सदैव ऋणी रहेगा। सांस्कृतिक मंच के सुभाष सिंगला, रमेश
कालरा, वरिष्ठ रंगकर्मी मोहनकांत, अर्पित भसीन, हरजीत सिंह, जगभूषण
गुप्ता, गोल्डी सिंगला, अनिल संदूजा, रजनीश भनोट व अंकुश भसीन आदि ने भी
हास्य अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Comment here