NCRदेशराज्य

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अनएकेडमी ने प्रेपलैडर का किया अधिग्रहण शिक्षार्थियों को मिलेगा इस अधिग्रहण का पूरा लाभ : गौरव मुंजाल

गुडग़ांव, शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था अनएकेडमी
ने एक अन्य शिक्षण संस्थान प्रेपलैडर का अधिग्रहण किया है, ताकि
पोस्टग्रैजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम व प्रतियोगी परीक्षाओं की
तैयारियां परीक्षार्थियों को कराई जा सकें। वर्ष 2016 में प्रेपलैडर ने
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षणिक सेवाएं देनी शुरु की थी। अनएकेडमी
के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मुंजाल का कहना है कि
संस्था के अधिग्रहण का लाभ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले
छात्रों को मिलेगा। उन्हें गुणवत्तापरक ऑनलाइन शिक्षा भी दी जा सकेगी।
उधर प्रेपलैडर के सह संस्थापक दीपांशु गोयल का कहना है कि दोनों ही
संस्थाएं गुणवत्तापरक शिक्षा सुलभ कराने के समान उद्देश्य के साथ काम कर
रही हैं। अनएकेडमी का लक्ष्य देश के शीर्ष शिक्षकों से सीखने के लिए
उन्हें सक्षम कर शिक्षार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।

Comment here