NCRदेशराज्य

सरकार मजदूरों के हित में अपने निर्णय को ले वापिस : अनिल पंवार

गुडग़ांव, श्रमिक संगठन एटक के प्रदेश वरिष्ठ उप महासचिव
अनिल पंवार ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि गत दिवस प्रदेश सरकार के
मंत्रीमंडल ने फैसला लिया है कि प्रदेश मे जो भी नया उद्योग लगेगा, उसमें
एक हजार दिनों के लिए यानि कि करीब 3 साल किसी भी प्रकार के श्रम कानून
लागू नहीं होंगे। उनका कहना है कि सरकार ने यह जो फैसला लिया है यह
पूंजीपतियों के हित में ही लिया गया है, जिसमें मजदूरों के हितों को पूरी
तरह से अनदेखा कर दिया गया है। उनका कहना है कि उद्यमी मजदूरों के साथ
पूरी मनमानी करेंगे। वे अपने हितों के लिए आवाज तक भी नहीं उठा सकेंगे।
उनका कहना है कि सरकार जहां औद्योगिक क्षेत्र में मित्रता का वातावरण
बनाने की बात करती है, वहीं मजदूरों के हितों पर कुठाराघात करने से भी
बाज नहीं आ रही है। उनका कहना है कि एटक व अन्य श्रमिक संगठन सरकार के इस
फैसले का विरोध करते हुए मांग करती है कि सरकार ने जो निर्णय लिया है उसे
मजदूरों के हित में वापिस लिया जाए, ताकि श्रमिक अपनी ड्यूटी को सही
अंजाम देते हुए उत्पादन कर सकें।

Comment here