गुडग़ांव, रेलवे रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की
शाखा ने खांडसा
रोड स्थित डीएवी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में अपना 65वां
स्थापना दिवस
मनाया, जिसमें बैंक के अधिकारी, कर्मचारी व स्कूल के शिक्षक
सामाजिक दूरी
का पालन करते हुए शामिल हुए। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष
अदलखा ने बताया
कि इस आयोजन में मुख्य शाखा प्रबंधक अरुण कौशिक मुख्य
अतिथि के रुप
में शामिल हुए। अरुण कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि
वर्तमान में
बैंक प्रबंधन हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है। नेट
बैंकिंग के
माध्यम से छोटे ग्राहक से लेकर बड़े ग्राहकों तक सभी को
योजनाओं का
लाभ दिया जा रहा है। डिजिटल का युग है। इसके माध्यम से
उपभोक्ता घर
बैठे ही अपने सभी आर्थिक बिलों का भुगतान कर देता है। बैंक
प्रबंधन के
संजय चावला, दीपक आदि ने भी संबोधित किया। इस आयोजन में
आयुर्वेदिक
विशेषज्ञ डा. परमेश्वर अरोड़ा भी शामिल हुए, जिन्होंने कोरोना
वायरस महामारी
का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना से डरने की नहीं, अपितु
सावधानी बरतने
की जरुरत है। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए
दिशा-निर्देशों
का पालन करना चाहिए, तभी इस महामारी से बचा जा सकता है।
सामाजिक दूरी
का पालन व फेस मास्क का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। कोरोना
काल में आयुर्वेदिक
पद्धति पर आधारित जड़ी-बूटियों का काढ़ा का सेवन करना
चाहिए।
Comment here